Quantcast
Channel: ONE Championship – The Home Of Martial Arts
Viewing all articles
Browse latest Browse all 467

एनातोली मालिकिन Vs. रग रग: ONE 169 के हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके

$
0
0
anatoly malykhin vs reug reug main event fight preview

ONE 169 के मेन इवेंट में दो धुरंधरों की टक्कर होगी, जहां 3-डिविजन MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन अपने ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को सेनेगली पावरहाउस “रग रग” ओमार केन के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।

शनिवार, 9 नवंबर को होने वाला मैच हाल ही के सबसे खतरनाक हेवीवेट मुकाबलों में से एक होगा।

एक तरफ मालिकिन की घातक रेसलिंग और बॉक्सिंग जबरदस्त है, जिसके दम पर उन्होंने 14-0 का प्रोफेशनल MMA रिकॉर्ड और 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट कायम किया है। इस दौरान उन्होंने तीन डिविजन में तीन वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किए हैं।

“रग रग” की बात करें तो वो बहुत ही प्रतिभाशाली एथलीट और पूर्व सेनेगली रेसलिंग चैंपियन हैं, जिनके खेल में लगातार सुधार हो रहा है।

आइए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत से पहले इस मैच की जीत की कुंजी पर चर्चा करते हैं।

#1 रग रग के टेकडाउन

चैलेंजर की शारीरिक ताकत और पास आकर भिड़ने की कला उन्हें एक खतरा बनाती है, लेकिन वो मालिकिन के खिलाफ ज्यादा देर तक स्टैंड-अप अटैक से बचना चाहेंगे।

केन के लिए सबसे अच्छी चीज यही होगी कि वो अपने रेसलिंग बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें। “स्लेदकी” के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि ONE Championship में उन्हें अभी कोई भी टेकडाउन नहीं कर पाया है।

अगर केन रूसी स्टार को मैट पर गिराकर टॉप पोजिशन हासिल कर लें तो मैच को अपने नाम करने की स्थिति में आ जाएंगे। “रग रग” का ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक घातक है, ऐसे में ये अच्छा प्लान साबित हो सकता है।

#2 मालिकिन का टेकडाउन डिफेंस और फिर स्ट्राइकिंग

अगर केन टेकडाउन का प्रयास करेंगे तो मालिकिन की कोशिश फाइट को स्टैंड-अप में रखने की होगी।

ये बात किसी से भी छुपी नहीं है कि 36 वर्षीय स्टार MMA के सर्वश्रेष्ठ हेवीवेट बॉक्सरों में से एक हैं। ऐसे में टेकडाउन डिफेंस और स्ट्राइकिंग से उन्हें फायदा हो सकता है।

हालांकि, उन्हें “रग रग” की ताकत से भी बचकर रहना पड़ेगा। अपने विरोधी के टेकडाउन से बचने के लिए “स्लेदकी” फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3 रग रग का क्लिंच गेम

केन ने सेनेगली रेसलिंग सर्किट में सालों तक क्लिंच में रहकर अटैक को बेहतर किया है और ये उनके MMA खेल का बड़ा ही अहम पहलू है।

इसका इस्तेमाल कर वो फाइट की गति को धीमा, टेकडाउन से बचाव और करीब रहकर नी और बॉक्सिंग अटैक के लिए कर सकते हैं। मालिकिन के खिलाफ क्लिंच काफी कारगर साबित हो सकता है।

ना सिर्फ इससे रूसी स्टार के बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन बहुत सीमित हो जाएंगे बल्कि वो अपने वजन से प्रतिद्वंदी की ताकत खराब कर सकते हैं।

#4 मालिकिन का दम निकाल देने वाला बॉडी वर्क

तीन डिविजन के MMA चैंपियन एक खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट हैं, जो एक ही पंच में मैच को खत्म कर सकते हैं। उनके कई सारे फिनिश बॉडी पर पंच लगाने की वजह से आए हैं और “रग रग” के खिलाफ इस तकनीक से फायदा उठाया जा सकता है।

सेनेगली स्टार ने अपने कार्डियो में सुधार करने के लिए काफी प्रयास किया है, लेकिन ये अब भी उनकी कमजोरी है। मालिकिन को इस कमजोरी का फायदा उठाकर दम निकाल देने वाले पंच जड़ने चाहिए।

बॉडी पंचों की मदद से केन को लेवल चेंज करने और टेकडाउन के प्रयास से रोका जा सकता है और इससे मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन को दूसरा नॉकआउट करने का मौका मिल सकता है।

Source


Viewing all articles
Browse latest Browse all 467

Trending Articles